ARTO suspended : राजधानी में पदस्थ ARTO पर गिरी निलंबन की गाज, 3 महीने में दूसरी बार हुई कार्रवाई, जानें क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 07:11 AM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 07:11 AM IST
breaking shivpuri

breaking shivpuri

हरप्रीत कौर की रिपोर्ट…

भोपाल : ARTO suspended In Bhopal : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ ARTO अनपा खान पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई है। अनपा खान बिना सूचना दिए 13 दिन की विदेश यात्रा पर गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं संजय तिवारी को दोबारा से आरटीओ भोपाल का प्रभार सौंप दिया गया है। बता दें कि, अनपा खान पर तीन माह में यह दूसरी कार्रवाई है।

यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन चार राशि वालों का भाग्य, हनुमंत कृपा से हर कष्ट होगा दूर 

ARTO suspended In Bhopal :  बिना सूचना दिए विदेश यात्रा पर जानें के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर विभागीय जांच चल रही है। अनपा 21 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक सऊदी अरब गईं। जांच में सामने आया कि आवेदन लौटने के बाद 23 जनवरी को बैक डेट पर दिया था। इतना ही नहीं, जांच के दौरान अनपा ने अपनी गलती भी स्वयं स्वीकार की थी।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : दक्षिण छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, राजधानी रायपुर और अन्य जिलों को हाल जानें यहां

ARTO suspended In Bhopal : इसके चलते उन्हें गंभीर अनुशासनहीनता के कारण मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें