Army officers held hostage in Indore, then raped with girlfriend at midnight

MP News : पहले सैन्य अफसरों को बनाया बंधक, फिर आधी रात गर्लफ्रेंड के साथ किया रेप, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

पहले सैन्य अफसरों को बनाया बंधक, फिर आधी रात गर्लफ्रेंड के साथ किया रेप, Army officers held hostage in Indore, then raped with girlfriend at midnight

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 02:35 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 12:52 pm IST

महू/इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे दो ट्रेनी सैन्य अफसरों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। साथ ही एक युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गए। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने 6 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हैं। घटना पर्यटन स्थल जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे की है।

Read More : Datia Latest News : दतिया में दीवार गिरने से बड़ा हादसा..7 लोगों की मौत और 2 को सुर​क्षित निकाला बाहर, मौके पर अधिकारी मौजूद 

मिली जानकारी के अनुसार मेजर रैंक के दो अफसर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण लेने के लिए आए हुए हैं। मंगलवार रात करीब ढाई बजे दोनों अफसरों ने किराये पर कार मंगवाई और दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए। कार छोटी जाम के समीप फायरिंग रेंज में खड़ी की और आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान अचानक पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आए आठ बदमाशों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया। सैन्य अफसरों और युवतियों के साथ मारपीट कर रुपये, पर्स लूट लिए उनके साथ मारपीट की।

Read More : Vehicle scrappage policy: अब 15 साल बाद भी आपकी गाड़ी नहीं होगी कबाड़! आपके फायदे के बारे में विचार कर रही सरकार 

शिकायत के मुताबिक हमलावरों ने कार में मिले ऑफिसर और उनकी फ्रेंड को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। उन्होंने दूसरे अधिकारी को 10 लाख रुपए फिरौती का इंतजाम करने को कहा। अधिकारी ने अपनी मित्र के साथ कुछ दूर जाकर अपने कमांडिंग ऑफिसर को फोन मिलाया और घटना की जानकारी दी। कमांडिंग ऑफिसर ने पुलिस को जानकारी दी। इस बीच बंधक बनाई गई महिला के साथ गैंगरेप भी किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers