Rameshwar Sharma on Arif Masood : छतरपुर की कार्रवाई को लेकर आरिफ मसूद ने CM को लिखा पत्र, भड़के बीजेपी विधायक शर्मा, बोले- आताताईयों के खिलाफ होगा ऐसा ही एक्शन

छतरपुर की कार्रवाई को लेकर आरिफ मसूद ने CM को लिखा पत्र, Arif Masood wrote letter to CM regarding Chhatarpur action, BJP MLA Rameshwar Sharma got angry

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 01:48 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 05:07 PM IST

भोपालः Rameshwar Sharma on Arif Masood छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर पथराव के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में कांग्रेस नेता हाजी शहजाद की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। अब इस कार्रवाई को लेकर सियासत गर्म हो गई है। भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने CM मोहन को पत्र लिखा है. इस पत्र को लेकर अब बीजेपी नेताओ ने पलटवार करना शुरू कर दिया है।

Read More : Waris Pathan Statement: किस कानून के तहत पुलिस को इजाजत मिली है इस तरह परेड कराने की..? कोतवाली कांड के आरोपियों का जुलूस निकालने पर AIMIM प्रवक्ता ने उठाए सवाल 

Rameshwar Sharma on Arif Masood : MLA रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के पत्र को लेकर कहा कि आरिफ मसूद आप अपने पत्र को जड़वा कर, मड़वा कर रख लीजिए। और हो सके तो राहुल अंकल को भी भेज दीजिए। आरिफ मसूद इस बात को समझने की संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है। जो कानून को नहीं मानेगा संविधान का पालन नहीं करेगा, ऐसे लोग खिलाफ बीजेपी की मोहन यादव सरकार ऐसी ही कार्रवाई करेगी। अपराधियों को बिरयानी खिलाने का काम कांग्रेस करती है हम नहीं। गुंडागर्दी करने वाले, पत्थर बाजी करने वाले और आग लगने वाले आताताईयो के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। 20 करोड़ की कोठी कैसे बनी इसकी भी पड़ताल की जाएगी।

Read More : Rameshwar Sharma on Imran Pratapgarhi: आप शेरो-शायरी पर ध्यान दें… इमरान प्रतापगढ़ी पर रामेश्वर शर्मा ने कसा तंज, छतरपुर मामले को लेकर कही थी ये बात 

इमरान प्रतापगढ़ी पर भी पलटवार

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस बुलडोजर कार्रवाई को एक जाति विशेष के प्रति नफरत भरी कार्रवाई बताया। प्रतापगढ़ी के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है। शर्मा ने कहा है कि इमरान प्रतापगढ़ी शेरो-शायरी पर ध्यान दें। प्रताप तो हमारे पास है। वह तो अपनी गढ़ी बचाए। दरअसल, इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ”भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को ज़मींदोज़ कर दिया,जी दुनिया भर में सबका साथ-सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है।जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाऊंगा”।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp