भोपाल। Apex Bank Website Hacked : मध्यप्रदेश में हैकिंग से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है। प्रदेश के सबसे बड़े सहकारी बैंक अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक होने की खबर आई है। बता दें कि 15 अगस्त को शाम 6 बजे से साइट हैक हुई है। हैकर ने रजाकार शब्द का इस्तेमाल किया। अपेक्स बैंक सर्च करने पर बैंक की वेबसाइट में Hacked By TheRazakarHeroes लिखा आ रहा है।
हालांकि आफ कैमरा उन्होंने हैकिंग की बात स्वीकारी और इसकी शिकायत साइबर सेल से करने की बात कही, लेकिन 16 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक न तो जिला साइबर सेल और न ही स्टेट साइबर सेल में ऐसी कोई शिकायत पहुंची है।