Apex Bank Website Hacked : अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक..! हो सकता है महत्वपूर्ण डाटा चोरी, कल शाम से हुआ सर्वर हैक

Apex Bank Website Hacked : अपेक्स बैंक सर्च करने पर बैंक की वेबसाइट में Hacked By TheRazakarHeroes लिखा आ रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 07:26 PM IST

भोपाल। Apex Bank Website Hacked : मध्यप्रदेश में हैकिंग से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है। प्रदेश के सबसे बड़े सहकारी बैंक अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक होने की खबर आई है। बता दें कि 15 अगस्त को शाम 6 बजे से साइट हैक हुई है। हैकर ने रजाकार शब्द का इस्तेमाल किया। अपेक्स बैंक सर्च करने पर बैंक की वेबसाइट में Hacked By TheRazakarHeroes लिखा आ रहा है।

read more : Railway Latest Bharti 2024 : हजारों पदों पर निकली रेलवे में भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी 

हालांकि आफ कैमरा उन्होंने ​हैकिंग की बात स्वीकारी और इसकी शिकायत साइबर सेल से करने की बात कही, लेकिन 16 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक न तो जिला साइबर सेल और न ही स्टेट साइबर सेल में ऐसी कोई शिकायत पहुंची है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp