Mohan Cabinet Faisle: भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की आज चौथी बैठक मंत्रालय में हुई। इस दौरान कई प्रस्ताव रखें गए। चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में मंजूर किए गए प्रस्तावों की जानकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसकी जानकारी दी। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। आज की बैठक में प्रदेश को कई सौगात मिली है। आज की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत
Mohan Cabinet Faisle: औद्योगिक क्षेत्र बाबई मुहासा में नवकरणीय ऊर्जा के उपकरण बनाने के लिए लगने वाले उद्योगों के लिए संरचना विकास के काम करने पर 230 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा आगर मालवा में विधि महाविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में स्थापित होने वाले सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पदोन्नति वाले पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की अनुमति प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Faisle: प्रदेश में खुलेंगी 194 नई आंगनबाड़ी, बैठक में हुआ बड़ा निर्णय
ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Faisle: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लोगों को मिलेगा अपना आशियाना, बैठक में लिया बड़ा फैसला