भोपाल, तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग जैन ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के 35वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ग्वालियर में जन्मे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन पहली बार जून 1990 में सागर जिले में सहायक जिलाधिकारी के रूप में तैनात हुए थे। बाद में वह मंडला, मंदसौर और भोपाल जिलों के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।
उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी कार्य किया। जैन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के रूप में तैनात थे और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया। वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बार सचिव रह चुके हैं।
जैन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और अमेरिका (यूएसए) में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट से लोक प्रशासन में एमए किया है।
भाषा दिमो नरेश आशीष
आशीष