अनूपपुर। जिले के डोला नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत निकलने वाली नेशनल हाईवे 47 में बड़ा हादसा हुआ। एक पिकअप में 15 से ज्यादा लोग सवार थे, जो शहडोल के व्यौहारी से कुदरगढ़ मंदिर जा रहे थे। डोला नगर परिषद अंतर्गत एक पिकअप डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले जगदीश केवट के घर के पास अनियंत्रित होकर घर में जा टकरा गई।
प्नाप्त जानकारी अनुसार इस पिकअप के ऊपर बने केबिन में बैठा लगभग 25 वर्षीय युवक की घर पर लगे टीना की सीट गले में लगते ही गला कटने से मौका स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य घायलों को स्थानीय थाना रामनगर के 100 डायल पुलिस द्वारा बिजुरी अस्पताल ले जाया गया है। घटना लगभग सुबह की बताई जा रही है घटना की खबर लगते ही स्थानीय एवं आवागमन करते लोगों की भीड़भाड़ बनी हुई है। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
10 hours ago