Pickup entered the house uncontrollably

Anuppur news: अनियंत्रित होकर घर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, गला कटने से एक की मौत, दर्जनभर लोग घायल

अनियंत्रित होकर घर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, एक की मौत, दर्जनभर लोग घायल Pickup entered the house uncontrollably

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 12:09 PM IST
,
Published Date: May 31, 2023 12:07 pm IST

अनूपपुर। जिले के डोला नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत निकलने वाली नेशनल हाईवे 47 में बड़ा हादसा हुआ। एक पिकअप में 15 से ज्यादा लोग सवार थे, जो शहडोल के व्यौहारी से कुदरगढ़ मंदिर जा रहे थे। डोला नगर परिषद अंतर्गत एक पिकअप डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले जगदीश केवट के घर के पास अनियंत्रित होकर घर में जा टकरा गई।

Read More: पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों ने की ऐसी हरकत, CCTV में कैद हुई करतूत 

प्नाप्त जानकारी अनुसार इस पिकअप के ऊपर बने केबिन में बैठा लगभग 25 वर्षीय युवक की घर पर लगे टीना की सीट गले में लगते ही गला कटने से मौका स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य घायलों को स्थानीय थाना रामनगर के 100 डायल पुलिस द्वारा बिजुरी अस्पताल ले जाया गया है। घटना लगभग सुबह की बताई जा रही है घटना की खबर लगते ही स्थानीय एवं आवागमन करते लोगों की भीड़भाड़ बनी हुई है। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers