अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में जमीन विवाद के चलते एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। (MP Anuppur Double Murder Case) बताया जा रहा है कि यहाँ सास और उसकी बहू दोनों की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ पूरी वारदात को खेत-जमीन से जुड़े विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में सामने आए इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
घटना अनूपपुर जिले के जैतहरी की बताई जा रही है। जिन दो महिलाओं को मौत के घाट उतरा गया है उनमे 56 वर्षीय तिहारा बाई और उसकी 36 वर्षीय बहू जयनवती बाई शामिल है। वही उनका बेटा विजय और एक अन्य गंभीर तौर पर घायल बताया जा रहा है। पूरा विवाद खेत में रास्ता नहीं देने से जुड़ा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। (MP Anuppur Double Murder Case) पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है। हमलावर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर और मृतकों के बीच जमीन और खेत को लेकर पारवारिक विवाद चल रहा था।