District president along with members complained against SDO engineers
District president along with members complained against SDO engineers: अनूपपुर। जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सभापति सहित समस्त सदस्यों ने मिलकर एसडीओ इंजीनियरों के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला पंचायत से शिकायत की है। जनपद पंचायत अनूपपुर की निर्माण समिति की बैठक में उपयंत्री, सहायक यंत्री उपस्थिति नहीं रहते हैं, जिसकी जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की है।
दरअसल, जनपद पंचायत अनूपपुर में निर्माण समिति के सभापति एवम निर्माण समिति के सदस्यों की बैठक एवम जनपद पंचायत अनूपपुर में निर्माण कार्यों की स्वीकृति निर्माणाधीन कार्यों एवम अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाने हेतु बैठक का आयोजन 8 मई को दोपहर 2 बजे से होने की सूचना कार्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा जारी किया गया। किंतु उक्त दिनांक को होने वाली बैठक में अपेक्षित उपयंत्री, सहायक यंत्री एवम अन्य अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।
जनपद अध्यक्ष और सदस्य का कहना है कि जनपद पंचायत अनूपपुर के सदस्यों एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है। सीधे दलालों के माध्यम से कार्य स्वीकृत किए जाते है। आज मंगलवार को उपयंत्री और एसडीओ को अन्यत्र पदस्थ किये जाने की कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से मांग की गयी है। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट