मोदी के मिनिस्टर से लेकर देश के हर सीएम को अशोक चिन्ह के सामने लेनी होगी ये शपथ, कांग्रेस नेता का एक और विवादित बयान

आपको बता दें कि इससे पहले फूलसिंह बरैया ये कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी, तो वह अपना मुंह राजभवन के समाने काला कर लेगें।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 01:40 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 01:40 PM IST

another controversial statement of the Congress leader phool singh

ग्वालियर। कांग्रेस के बड़े दलित नेता फूलसिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। फूलसिंह बरैया ने कहा है… बीजेपी अगर SC/ST, OBC का वोट चाहती है, तो पीएम मोदी की मिनिस्टरी से लेकर देश के हर सीएम को राजभवन की कुर्सी के सामने से अशोक चिन्ह के सामने शपथ लेनी होगी कि हम 140 करोड़ लोगों का सविंधान खत्म नहीं करेगें।

read more:  नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक ने कंपनी के CEO पद से दिया इस्तीफा, बताई यह बड़ी वजह

उन्हे यह शपथ लेनी होगी कि जीवन में कभी गलत बयानबाजी नही करेगें, संविधान का आदर करेगें, आस्था रखेगें तब ये लोग वोट दे सकते हैं। नहीं तो शिवराज सिंह सर पटके या फिर पीएम मोदी वोटर्स के आगे सर रख दें, वोट नही मिलेगें।

आपको बता दें कि इससे पहले फूलसिंह बरैया ये कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी, तो वह अपना मुंह राजभवन के समाने काला कर लेगें।

read more: पहलवान अड़े, खेल मंत्री के साथ बैठक बेनतीजा