Reported By: Dushyant parashar
,Toll Tax Rate Hike : भोपाल। लोकसभा चुनावों के सभी चरण पूरे होने के बाद एक तरफ देश रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। तो वहीं इस बीच NHAI ने जनता को बड़ा झटका दिया है। NHAI ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। वाहन चालकों को आज से ही सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
Toll Tax Rate Hike : जानकारी के मुताबिक, हाईवे यूजर फीस को सालाना संशोधन के तहत पहले ही 1 अप्रैल को लागू की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। देशभर में सुविधाओं के नाम पर केवल टैक्स वसूली करने का आरोप एमपी कांग्रेस ने सरकार पर लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि, देशभर में जिन टोल नाकों का पैसा चुकता भी हो चुका है। उन पर भी जनता से टोल टैक्स नाम पर वसूली की जा रही है। इस सरकार का महंगाई पर कोई भी कंट्रोल नहीं है। कल जब काउंटिंग के बाद केंद्र की मोदी सरकार विदा होगी। उसके बाद गठबंधन की सरकार के आते ही जनता को राहत देने का काम करेंगे।
वहीं बीजेपी का कहना है कि संस्थाओं का अपना वित्तीय प्रबंधन होता है। और इस टैक्स के जरिए ही जनता को सुविधाओं के माध्यम से पैसा वापस किया जाता है। इसी टैक्स से सड़कों का जाल देशभर में मोदी सरकार ने बिछाया है। जिससे लोग अब सड़क मार्ग से यात्रा करना ज्यादा उचित मानते हैं।