Reported By: Vivek Pataiya
,भोपालः MP Panchayat Upchunav Date मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों और पंचायतों में होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। 11 सितंबर को प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 28 अगस्त तक चलेगी। 31 अगस्त तक अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
MP Panchayat Upchunav Date निर्वाचन आयोग की मानें तो उप निर्वाचन में 5344 पंच, 34 सरपंच और 4 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। उप निर्वाचन के लिये मतदान 11 सितंबर 2024 को होगा। नामांकन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। 28 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया होगी। 29 अगस्त नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं 31 अगस्त को नाम वापसी का आखिरी दिन है।
पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये ईवीएम से की जाने वाली मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 15 सितम्बर को सुबह 8 बजे से होगी। परिणाम भी 15 सितंबर को ही घोषित किये जायेंगे। नगरीय निकायों में मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
2 hours ago