प्रदेश के इन 9 जिलों को लम्पी वायरस ने लिया चपेट में, पशुपालन विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी

Lumpy virus havoc: प्रदेश के इन 9 जिलों को लम्पी वायरस ने लिया चपेट में, Animal Husbandry Department issued high alert

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 07:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल। Lumpy virus havoc: देश भर में ये वायरस पशुओं में बड़ी तेजी से फैल रहा है। इसकी शुरुआत राजस्थान और गुजरात राज्य से हुई थी, लेकिन अब यह वायरस धीरे-धीरे अपने पांव पसारते हुए मध्य प्रदेश भी पहुंच चुका है। पशुओं में होने वाले इस वायरस को लंपी वायरस कहा जाता है. इस वायरस के कारण पालतू पशुओं के शरीर में बड़े-बड़े फफूले हो जाते हैं और इन फफूलो के कारण ये बेजुबान पशु कमजोर और निर्बल होते जाते हैं। इस बीमारी से राजस्थान, गुजरात समेत 10 राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है. इस वायरस का संक्रमण गाय, भैंस में तेज़ी से फैल रहा है।

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और जीप की जोरदार भिडंत, इतने लोगों की मौत, 11 घायल 

Lumpy virus havoc: बता दे कि मध्यप्रदेश में लम्पी वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के 9 जिलों में 1019 गायें लम्पी वायरस से संक्रमित पायी गई है। बता दे कि इस वायरस से अब तक 16 गायों की भी मौत हो चुकी है। जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जिलों में संक्रमण की बात करें तो मालवा निमाड़ लम्पी वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके साथ ही आठ और अन्य जिलें हैं जहां वायरस कहर बरपा रहा है। जिसके बाद पशुपालन विभाग ने निशुल्क गोट पॉक्स वैक्सीन अभियान के तौर पर लगाने के निर्देश दिए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…