छतरपुर : Chhatarpur City Kotwali News : मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित सिटी कोतवाली थाने पर विशेष समुदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी की घटना ने तूल पकड़ा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाइए के बाद से ही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं अब इस मामले से जुडा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने पत्थरबाजी मामले को लेकर जानकारी साझा की है।
Chhatarpur City Kotwali News : एसपी अगम जैन ने बताया कि, यह मामला गंभीर है और पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया पर अपील भी की गई थी। पुलिस इस घटना में फंडिंग और बाहर से लोगों के आने के एंगल से भी जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस CCTV फुटेज की जांच भी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि, घटना के दौरान किसी प्रकार का हथियार तो लोगों के पास नहीं था।
Chhatarpur City Kotwali News : बता दें कि, सिटी कोतवाली थाने पर पथराव के मामले में पुलिस की टीम ने अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस टीम लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सभी आरोपियों के पहले के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सिटी कोतवाली थाने पर हुई पत्थरबाजी की घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पर पहले से ही पांच मामले दर्ज है। हाजी शहजाद अली की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तेजी से जांच कर रही है। हाजी शहजाद अली के खानका को लेकर भी जांच जारी है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
4 hours ago