Reported By: Ravihemraj Sisodiya
, Modified Date: January 6, 2024 / 09:02 PM IST, Published Date : January 6, 2024/9:02 pm ISTइंदौर : Ladli Behna Yojana Update : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कई विभागों की समीक्षा बैठक ली। वहीं समीक्षा बैठक के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम यादव ने ऐलान करते हुए लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करने की तारीख बता दी है।
Ladli Behna Yojana Update : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 10 तारीख को लाडली बहना की राशी डाली जाएगी। इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि, मकर संक्रांति में युवाओं को परंपरागत खेलों से जोड़ा जाएगा। 11 से 14 तारीख तक ऐसे ट्रेडिशनल खेलों को लेकर आयोजन होगा।
Ladli Behna Yojana Update : सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम यादव ने पीएम मोदी के विजन युवा किसान गरीब महिला सभी से जुड़ी योजना को लेकर अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
14 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
16 hours ago