Ambulance carrying dead body became victim of accident: ग्वालियर। ग्वालियर में एक बड़े हादसे की खबर आई है। यह भयानक हादसा आईटीएम कॉलेज के पास हुआ। दरअसल राजमार्ग में तेज गति से रहे ट्रक ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में उस एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
गाड़ी में डेड बॉडी के साथ महिला और बच्चे भी सवार थे। हालांकि महिला और बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस को तत्काल सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। अब तक इनके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है।