भोपालः Amarwara By-Election Voting Percentage मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी हो गए हैं। 9 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इस बार इस विधानसभा सीट में 78.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 80 प्रतिशत पुरुष और 77.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 2023 में यहां 88.63% मतदान हुआ है।
Amarwara By-Election Voting Percentage वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट कांग्रेस ने जीती थी लेकिन भाजपा के विवेक बंटी साहू ने इस बार कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीत ली। तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल 29 मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव आवश्यक हो गया था। उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देव रावेन भलावी के बीच माना जा रहा है।
अमरवाड़ा की बेसिक शाला में गोंडवाना पदाधिकारी के प्रवेश को लेकर सिक्योरिटी से विवाद हुआ। इसके बाद गोंडवाना प्रत्याशी के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। इसके अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी
विधानसभा उपचुनाव के बीच मानेगांव पंचायत के नांदिया में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया था, जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ और बीजेपी नेताओं की समझाइश और सांसद से बातचीत के बाद मामला शांत हो पाया, हालांकि कुछ लोगों ने इसके बाद भी मतदान नहीं किया।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
3 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
6 hours ago