सागरः All shops will remain closed पुराने बस स्टैंड को बंद करने के विरोध में सागर के बस ऑपरेटर ने मोर्चा खोल दिया है। बीतें कई दिनों से बसों का संचालन बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से मांगों को लेकर कोई पहल नहीं होने के बाद अब बस ऑपरेटर ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। ऑपरेटरों ने आज शहर बंद करने का ऐलान किया है। व्यापारियों ने इसका समर्थन किया है। सागर व्यापारी संघ के साथ ही थोक-फुटकर व्यापारियों के साथ ही अब फल-सब्जी विक्रेताओं ने भी समर्थन पत्र देकर मंगलवार को सब्जी मंडी बंद रखने का ऐलान किया है। ऐसे में आज शहर के अधिकांश दुकान बंद रह सकते हैं। शहरवासियों के कई जरूरी चीजों को खरीदने में परेशानी हो सकती है।
All shops will remain closed दरअसल, शहर में बढ़ती भीड़ की वजह से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 3 नए बस स्टैंड का निर्माण किया है। जिसमें भोपाल रोड बस स्टैंड, बीना रोड बस स्टैंड और एक मुख्य बस स्टैंड है जो शहर से बाहर तिली गांव में स्थित है। इसके बाद पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य ने शहर के पुराने बस स्टैंड को बंद करने का ऐलान कर दिया। वहीं, बस ऑपरेटर्स और यात्रियों का मानना है कि शहर के बीचों-बीच स्थित पुराने बस स्टैंड को बंद कर देने से परेशानी हो रही है। इसलिए इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहें हैं।
बस ऑपरेटरों की हड़ताल को सागर व्यापारी संघ के साथ ही थोक-फुटकर व्यापारियों के साथ ही अब फल-सब्जी विक्रेताओं ने भी समर्थन पत्र देकर मंगलवार को सब्जी मंडी बंद रखने का ऐलान किया है। अनाज-तिलहन व्यापारी संघ ने भी समर्थन दे दिया। इसके चलते मंगलवार को गल्ला मंडी भी बंद रहेगी। ऑटो यूनियन ने समर्थन में ऑटो भी बंद रखने का ऐलान किया है। इसके चलते मंगलवार को शहर में ऑटो भी नहीं चलेंगे।