Curfew in Sagar : यहां की सभी दुकानें रहेंगी बंद, चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस का पहरा, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

यहां की सभी दुकानें रहेंगी बंद, चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस का पहरा, All Shops Will Close in Sadar Area of Sagar District due to Curfew

  • Reported By: Sudhir Dandotiya

    ,
  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 07:41 AM IST,
    Updated On - August 25, 2024 / 07:41 AM IST


शिवम दत्त तिवारी, सागरः
All Shops Will Close in Sadar Area मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सदर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। ठेला संचालक और युवक के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया गया है। पुलिस ने यहां की सभी दुकानों को बंद करा दिया है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही इलाके में होने वाली हर गतिविधियों में नजर रखी जा रही है।

Read More : PM Modi Mann Ki Baat 113th Episode Today: मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड आज, देश की जनता से होंगे रू-ब-रू PM मोदी 

All Shops Will Close in Sadar Area दरअसल, सागर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में दो लोगों के बीच आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। एक ठेला व्यापारी राज केशरवानी का किसी अन्य धर्म से एक युवक से धक्का लगने को लेकर विवाद हो गया, लेकिन इस विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। पहले राज केशरवानी और उसके भाई संस्कार केशरवानी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक को पीट दिया। इसके बाद युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर ठेला व्यापारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले को काबू किया। पुलिस ने घटना क्षेत्र की दुकानें बंद कराकर क्षेत्र में शांति बहाल करने का प्रयास किया।

Read More : PM Modi Today Program: आज महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित 

सदर इलाके के रहवासी पहुंचे थाने

घटना के बाद सदर क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में कैंट थाने पहुंचे जहां उन्होंने हाथ ठेलों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जमावड़ा लगाकर अनर्गल काम करने की शिकायत की। सदर वासियों ने कहा है कि दो दिन में पुलिस इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp