Reported By: Sudhir Dandotiya
,
शिवम दत्त तिवारी, सागरः All Shops Will Close in Sadar Area मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सदर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। ठेला संचालक और युवक के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया गया है। पुलिस ने यहां की सभी दुकानों को बंद करा दिया है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही इलाके में होने वाली हर गतिविधियों में नजर रखी जा रही है।
All Shops Will Close in Sadar Area दरअसल, सागर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में दो लोगों के बीच आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। एक ठेला व्यापारी राज केशरवानी का किसी अन्य धर्म से एक युवक से धक्का लगने को लेकर विवाद हो गया, लेकिन इस विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। पहले राज केशरवानी और उसके भाई संस्कार केशरवानी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक को पीट दिया। इसके बाद युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर ठेला व्यापारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले को काबू किया। पुलिस ने घटना क्षेत्र की दुकानें बंद कराकर क्षेत्र में शांति बहाल करने का प्रयास किया।
घटना के बाद सदर क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में कैंट थाने पहुंचे जहां उन्होंने हाथ ठेलों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जमावड़ा लगाकर अनर्गल काम करने की शिकायत की। सदर वासियों ने कहा है कि दो दिन में पुलिस इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें।