All School Closed Latest News : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। अलग-अलग जिलो में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं और कोलार-बरगी समेत प्रदेश के कई बड़े डैमों के गेट खोले गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तो वहीं दमोह प्रशासन ने भी भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी को बंद रखने का निर्देश दिए हैं।
All School Closed Latest News : दमोह प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि जिले में हो रही भारी वर्षा और अगले एक-दो दिन भी भारी बारिश की संभावना और चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 5 और 6 अगस्त 2024 को दमोह जिले के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और कॉलेजों में अध्यापन कार्य ऐहतियात के तौर पर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इन 2 दिवस की अवधि में जिले की सभी आंगनवाडियो का संचालन भी बंद रहेगा।
जिले में हो रही भारी वर्षा और अगले एक-दो दिन भी भारी बारिश की संभावना और चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 5 और 6 अगस्त 2024 को दमोह जिले के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और कॉलेजों में अध्यापन कार्य ऐहतियात के तौर पर बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
1/2@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/bgBOKJfczp— Jansampark Damoh (@PROJSDamoh) August 4, 2024
बता दें कि रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर सागर और दमोह जिले में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।