Order to all schools and Anganwadis of Damoh closed for two days

All School Closed Latest News : दो दिन तक बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

All School Closed Latest News : प्रशासन ने भी भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनबा​ड़ी को बंद रखने का निर्देश दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 4, 2024 / 08:31 PM IST
,
Published Date: August 4, 2024 8:22 pm IST

All School Closed Latest News : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। अलग-अलग जिलो में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं और कोलार-बरगी समेत प्रदेश के कई बड़े डैमों के गेट खोले गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तो वहीं दमोह प्रशासन ने भी भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनबा​ड़ी को बंद रखने का निर्देश दिए हैं।

read more : MP Weather Update : एमपी में दो बड़े सिस्टम सक्रिय..! अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 

All School Closed Latest News : दमोह प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि जिले में हो रही भारी वर्षा और अगले एक-दो दिन भी भारी बारिश की संभावना और चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 5 और 6 अगस्त 2024 को दमोह जिले के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और कॉलेजों में अध्यापन कार्य ऐहतियात के तौर पर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इन 2 दिवस की अवधि में जिले की सभी आंगनवाडियो का संचालन भी बंद रहेगा।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

बता दें कि रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर सागर और दमोह जिले में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers