पन्ना। Weather Update MP : देशभर में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इससे जल-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में भी बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे हालातों को देखते हुए प्रदेश के पन्ना में आज यानी सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें प्रदेश में बीते दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पन्ना में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें मध्यप्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग का ने रेड अलर्ट जारी किया है। IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते 6 जिलों के स्कूल बंद रहेंगे। पहले कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश जारी किया था और अब DEO ने भी आदेश जारी किए हैं।