All liquor shops will remain closed : भोपाल। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मध्यप्रदेश के कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शुष्क दिवस पर जिले की समस्त देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें, वाइनरी आउटलेट एवं मद्य भंडागार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि जिले में सघन गश्त कर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों आदि पर शराब के अवैध क्रय-विक्रय एवं परिवहन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
यह भी पढ़े: पति संग रोमांस कर रही थी ये अभिनेत्री, किसी ने वायरल कर दिया दोनों का प्राइवेट वीडियो