इंदौर। Couple Kissing Video : इंदौर में खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान युवक युवतीयाँ शामिल हुए। पार्टी में देर रात तक शराब और डांस के बीच अश्लीलता का माहौल देखने को मिला। नशे में झूमते युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी पब और होटलों को तय समय पर बंद करवाने और नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, पब में नियमों की अनदेखी हुई और प्रशासन पार्टी में सख्ती से कार्रवाई करने में असफल रहा।
इंदौर में न्यू ईयर के जश्न के बीच अश्लीलता परोसने के वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें किस तरह से मर्यादा को तार तार किया जा रहा है यह साफ़ नज़र आ रहा है। पब के अंदर अश्लील डांस और नाबालिगों की मौजूदगी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। पब खजराना थाना क्षेत्र में आता है, जहां सख्ती के निर्देश होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आई।
बजरंगदल और नगर निगम विवाद के चलते बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने इस बार न्यू ईयर पार्टी से दूरी बनाए रखी। 31 दिसंबर की रात, किसी भी पब या होटल के बाहर अश्लीलता रोकने के लिए हिंदूवादी नेता नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने पहले ही इन्हें आश्वस्त कर दिया था कि समय सीमा का पालन होगा, इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए।
इंदौर के खजराना इलाके के डोपा माइन पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान लड़के और लड़कियों ने अश्लीलता की हदें पार कर दी थीं, जिसमें कपल्स खुलेआम किस करते हुए और डांस करते हुए नजर आए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कपल गानों के साथ शराब के नशे में चूर होकर खुलेआम किस कर रहे थे और डांस करते हुए एक-दूसरे को बाहों में डाले हुए थे।
पब में अश्लील डांस और नाबालिगों की मौजूदगी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। कमिश्नर संतोष सिंह ने पब और होटलों को तय समय पर बंद करने और नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
खजराना थाना क्षेत्र में सख्त निर्देश होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आईं हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।
कपल वीडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि पब में इस तरह की घटनाओं की अनुमति क्यों दी गई और क्या पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया।