The miscreants pelted stones at the procession vehicle: अलीराजपुर। जिले के जोबट में देर रात अज्ञात बदमाशों ने विवाह समारोह से लौट रहे एक वाहन पर पथराव कर लूट की घटना को अंजाम दिया। दरअसल पूरी घटना बाग-जोबट मार्ग के बीच कनवाड़ा गांव के समीप की है, जहां कोसदूना गांव के रहने वाले कुछ आदिवासी ग्रामीण धार जिले के बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी कनवाड़ा गांव के पास कुछ अज्ञात बदमाश एक जीप में सवार होकर आए और उन्होंने बारातियों से भरे वाहन पर पथराव कर ड्राइवर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं वाहन में सवार महिलाओं के चांदी के आभूषण भी अज्ञात बदमाश लूट कर ले गए।
घटना में पीड़ित ड्राइवर व अन्य लोगों का आरोप है कि बारात के वाहन में सवार दो युवतियां व एक बालक घटना के बाद से लापता है। संभावना जताई जा रही है कि लुटेरे उन्हें भी अपने साथ ले गए हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर वाहन लेकर जोबट थाने पर पहुंचा और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ड्राइवर व अन्य लोगों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि कल देर रात लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई थी और पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त करेगी। IBC24 से वैभव शर्मा की रिपोर्ट