Reported By: Vaibhav Sharma
,अलीराजपुर।PM Jan Arogya Yojana: देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो पैसों की तंगी के चलते अपना उचित इलाज नहीं कर पाते और उन्हें बीमारी की वजह से लंबी परेशानी झेलनी पड़ती है। देश की आबादी के इस बड़े वर्ग को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जन आरोग्य योजना लागू की। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर ज़िले में ऐसे हज़ारो लाभार्थी है जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी गंभीर बीमारियों का इलाज बिना किसी परेशानी के मुफ़्त में हो रहा है।
योजना के माध्यम से चल रहा संगीता का इलाज
अलीराजपुर ज़िले में अब तक 4 लाख 40 हज़ार से अधिक पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से 20 हज़ार के क़रीब लोगों का मुफ़्त इलाज भी हो चुका है। इन लोग में सैकड़ों लोग गंभीर बीमारियों मसलन कैंसर, हृदय रोग, किडनी आदि से पीड़ित है। जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से संभव हो पाया। किडनी की बीमारी से जूझ रही अलीराजपुर की संगीता राठौड़ को हर माह 8-10 बार डायलिसिस करना पड़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से संगीता के इलाज में ख़ासी दिक्कतें आ रही थी ऐसे में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना इनके लिए वरदान साबित हुई। अब इनका इलाज इसी योजना के माध्यम से चल रहा है।
पीएम मोदी का किया शुक्रिया
संगीता के पति राकेश राठौड़ ने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। संगीता राठौड़ की तरह ही अलीराजपुर के कई ऐसे लोग हैं जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और जिनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, ऐसे में इन सभी ने प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेते हुए इसके माध्यम से अपना इलाज मुफ़्त में कराया और आज वे स्वस्थ हो कर अपना जीवन जी पा रहे है। इन लोगों के यह बोल हक़ीक़त बया करते हैं कि किस तरह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं। ग़रीब परिवारों के लिए सचमुच आयुष्मान वरदान साबित हुई। यही वजह है कि इस योजना के लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया करते नहीं थक रहे हैं।