अलीराजपुर :- No paved road in Alirajpur मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्टीवाड़ा में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां पक्की सड़क न होने के चलते ग्रामीणों ने मरीज को झोली बनाकर अपने कंधे पर ढो कर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
MpNews: आरोपी चुन-चुन कर बना रहा महिलाओं को अपना शिकार, रोती-बिलखती महिलाएं पहुंची एसपी ऑफिस
ये है पूरा मामला
दरअसल कट्ठीवाड़ा के जैतपुर गाँव के गोपसिंह नामक शख्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उसे निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए निकले, लेकिन कच्चे रास्ते पर कीचड़ की वजह से उनका वाहन बुरी तरह फंस गया। ऐसे में मरीज़ के परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से कपड़े की एक झोली तैयार की और उसे झोली में डाल कर करीब 5 किमी अपने कंधों पर ढोया, जिसके बाद मुख्य मार्ग से पुनः उसे वाहन की मदद से कट्ठीवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। ग्रामीणों द्वारा मरीज़ को झोली में काँधे पर धोने का यह वीडियो अब सामने आया है। वीडियो अपने आप में जिले के ग्रामीण अंचल में विकास की हक़ीक़त बयां करता है।
Raipur News: एयरटेल ब्रॉडबैंड कंपनी के कर्मचारियों पर हुआ हमला, पैसे से भरा पर्स लेकर आरोपी हुए फरार
सालों से की जा रही है पक्की सड़क की मांग की
No paved road in Alirajpur ग्रामीणों का आरोप है कि कई सालों से यहाँ पक्की सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में बारिश के दिनों में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि कट्ठीवाड़ा ब्लॉक का जैतपुर गाँव गुजरात की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है, लेकिन पक्की सड़क न होने से अक्सर ग्रामीणों को कट्ठीवाड़ा पहुँचने के लिए गुजरात से हो कर 25 किलोमीटर घूम कर सफर करना पड़ता है जबकि जैतपुर गाँव से कट्ठीवाड़ा की दूरी महज़ 8 किलोमीटर ही है।
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
2 hours ago