Alirajpur News: वृद्धाश्रम सह अनाथालय में चोरी छिपे चल रहा था ऐसा काम, जांच में मिले कंडोम और आपत्तिजनक वस्तुएं

Condoms and objectionable items found in old age home cum orphanage वृद्धाश्रम सह अनाथालय में मिले कंडोम और आपत्तिजनक वस्तुएं

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 04:37 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 04:38 PM IST

अलीराजपुर। जिले के जोबट में गैरकानूनी ढंग से चल रहे एक वृद्धाश्रम सह अनाथालय पर बाल आयोग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। बाल आयोग की टीम सोमवार को जोबट के नर्मदा नगर स्थित इस अनाथालय में जाँच के लिए पहुंची थी, टीम को औचक निरीक्षण में कई चौकाने वाली बातें सामने आई।

READ MORE: “रोड नहीं तो वोट नहीं..” जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने लगाए नारे 

बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि निरिक्षण के दौरान संस्था के पास अनाथालय संचालित करने के लिए वैध पंजीयन नहीं पाया गया। साथ ही वहां कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पाई गई, जिसमे कंडोम के पैकेट सहित अन्य सर्जिकल उपकरण थे। यह अनाथालय आदिवासी सहायता समिति के नाम से मिशनरी द्वारा पिछले करीब 37 वर्षो से संचालित किया जा रहा था। मामले में संस्था को विदेशी फंडिंग होने की भी बात सामने आई है। सोमवार देर शाम पुलिस ने महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी की शिकायत के बाद संस्था की अध्यक्ष कल्पना डेनियल पर जुविनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

READ MORE: जहां चाह, वहां राह: सीएम हेल्पलाइन से नहीं निकला हल, युवाओं के साथ छोटे बच्चों ने भी उठाया ये कदम 

मीडिया से चर्चा के दौरान बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि इस अनाथालय में कुल 71 बच्चे है, जिनमें से 59 बच्चे नाबालिग है। जिनमें भी 35 बच्चियां शामिल है। फ़िलहाल कुछ बच्चों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में शिफ्ट किया गया है। वहीं, संस्था पर कुछ बच्चो को रात में कही और भेजे जाने के आरोप भी सामने आये है। हालांकि पुलिस जांच में ही सारे तथ्य सामने आने की उम्मीद है। बाल आयोग के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर संस्था अध्यक्ष बच्चो को अनाथालय लाये जाने सम्बंधी स्रोत का भी संतुष्टुपूर्ण जवाब नहीं दे सकी।

READ MORE: प्यार के मायाजाल में फंसाकर युवक का उठाया फायदा, फिर कर दिया ऐसा कांड 

अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कहीं यह मामला बाल तस्करी से जुड़ा नहीं है। वहीं, आयोग के सदस्यों को बच्चो के पास से ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल भी मिली है। जिससे आशंका है कि इन बच्चों को जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए बाध्य किया जा रहा था। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस अधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। IBC24 से वैभव शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें