Employment to Every Family: मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, प्रत्येक परिवार में 1 सदस्य को देंगे रोजगार

Employment to 1 member in every family: सीएम ने कहा है कि हमारी सरकार प्रत्येक परिवार में 1 सदस्य को रोजगार देगी। हम ऐसी व्यवस्था लागू करें​ग ​कि किसी को पलायन न करना पड़े।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 08:04 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 08:48 PM IST

Employment to 1 member in every family: अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर में आयोजित एक कार्यक्र में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि हमारी सरकार प्रत्येक परिवार में 1 सदस्य को रोजगार देगी। हम ऐसी व्यवस्था लागू करें​ग ​कि किसी को पलायन न करना पड़े। सीएम ने कहा कि जिंदगी में जितनी कठिनाई होगी मैं सब दूर करूंगा।

read more: Naxalite encounter: हाकफोर्स को मिली बड़ी सफलता, 14 लाख रूपए के ईनामी नक्‍सली को किया ढेर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अलीराजपुर जिले के उमराली गांव पहुंचे, जहां सीएम ने 905 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा उद्वाहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश सरकार की तमाम उपलब्धियां को गिनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की अपील भी की। मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने लाडली बहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब बहनों को ₹1000 की जगह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं और यह राशि धीरे-धीरे बढ़कर ₹3000 तक होगी।

read more: Safai karmchari strike: ‘अगर मांग पूरी करते हैं तो कांग्रेस को देना वोट’, स्कूल सफाई कर्मचारियों को बीजेपी विधायक ने कही ये बात

इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी अलीराजपुर और यहाँ की आदिवासी जनता की चिंता नहीं की। कमलनाथ हमेशा सरकार के पास पैसा न होने का रोना रोते रहे और उन्होंने हमारी सारी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी लेकिन हमने सारी योजनाएं फिर से शुरू कर जनता को लाभ देने की का काम किया है। उन्होंने अलीराजपुर को कृषि महाविद्यालय और बाईपास की सौगात देने की भी घोषणा की।

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान के साथ अलीराजपुर से भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान भी पूरे समय मौजूद रहे। सीएम ने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता बल्कि प्रदेश को परिवार की तरह चलाता हूँ, और अब ये चुनाव मेरा नहीं है यह मेरी बहनों का चुनाव है और आपको ही इस चुनाव में मुझे जीताना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर के विकास के लिए मंच से कई घोषणाओं की।