Reported By: Vaibhav Sharma
,अलीराजपुर। Alirajpur News: लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता प्रभावी होने के बाद से अलीराजपुर ज़िले में पुलिस ने गुजरात सीमा से लगे इलाको में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। दरअसल भौगोलिक दृष्टि से अलीराजपुर ज़िला तीन दिशाओं से गुजरात सीमा से घिरा हुआ हैं और यही कारण है कि ज़िले से अवैध शराब बड़ी मात्रा में गुजरात तस्करी की जाती है। चुनावों के दौरान शराब की तस्करी रोकना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होता है।
चेक पोस्ट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
इसी को ध्यान में रखते हुए अलीराजपुर में पुलिस ने क़रीब 15 बॉर्डर चौकियां स्थापित की है। इन चौकियों पर 24 घंटे पुलिस और एसएसटी की टीम सघन जाँच कर रही हैं। हर आने जाने वाले वाहन की सघन जाँच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। ज़िले के चाँदपुर थाने से लगे आगलगोटा चेक पोस्ट पर देर रात ख़ुद पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास पहुँचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार सहिंता प्रभावी होने के बाद से ही पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी हैं।
Alirajpur News: ग़ौरतलब है कि गुजरात में शराब बंदी होने की वजह से अलीराजपुर अवैध शराब का गढ़ बना हुआ है। ऐसे में चुनाव के दौरान अवैध शराब का परिवहन और तस्करी रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती हैं। देर रात गुजरात बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक से IBC24 ने ख़ास बातचीत की।