Shivraj Singh on Akshay Kanti Bam : इंदौर: लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद मध्यप्रदेश की इंदौर सीट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दरअसल इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के तीन डमी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया है। अक्षय कांति बम ने रमेश मेंदोला की मौजूदगी में अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच, अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान भी सामने आ गया है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर कहा कि कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का विश्वास अब मोदी जी में है बीजेपी में है। विकास के लिए जनकल्याण के लिए और अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए..कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि अब उम्मीदवार भी नही रहना चाहते है। इंदौर के उम्मीदवार ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है इसलिए उम्मीदवार भी कांग्रेस छोड़ रहे है।
बता दें कि अक्षय कांति के नाम वापिस लेने के बाद अब इंदौर सीट पर भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी एक सामने 22 उम्मीदवार शेष रह जायेंगे। इनमें प्रमुख रूप से बसपा के प्रत्याशी संजय सोलंकी हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि अब कांग्रेस बीएसपी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे सकती हैं।