Akhilesh Yadav will come to Madhya Pradesh on 27th September : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने जमीन पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन करने का फैसला लिया है। और इसी माह की 27 तारीख को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। ऐसे में अखिलेश यादव के दौरे की तैयारियां पार्टी ने शुरु कर दी है। रीवा जिले के सिरमौर में अखिलेश यादव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा भी करेंगे।
Akhilesh Yadav will come to Madhya Pradesh on 27th September : इस दौरान पार्टी नेतृत्व प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन कर विपक्षी राजनीतिक दलों को बड़ा संदेश देने का प्रयास कर रहा है। पार्टी के प्रवक्ता शम्शुल हसन का कहना है कि आगामी 27 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रीवा के सिरमौर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जा रहे हैं। इस कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी में जोश भरने और विपक्षी दलों को संदेश देने का भी प्रयास किया जाएगा। वहीं सपा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने नसीहत दी है।
कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला का कहना है कि अखिलेश यादव जी आ रहे हैं हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन प्रदेश में जब वो चुनाव लड़ रहे हैं तो कम से कम यहां की जनता की समस्याओं और मुद्दों को तो उठाएं। बीजेपी की माने तो समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देने का काम किया है और इस बार भी सपा यही कर रही हैं।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)