Airforce employee did 3 marriages by calling herself a bachelor

खुद को कुंवारा बताकर एयरफोर्स कर्मचारी ने की 3 शादियां, तीसरी पत्नी ने ऐसा खोला राज

खुद को कुंवारा बताकर एयरफोर्स कर्मचारी ने 3 शादियां : Airforce employee did 3 marriages by calling herself a bachelor

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
Published Date: April 19, 2022 11:57 pm IST

ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एयरफोर्स सेना के कर्मचारी ने खुद को कुंवारा बताकर तीन शादियां करने का मामला सामने आया है। तीसरी पत्नी को शक होने पर जब अपने स्तर से जांच पड़ताल की तब इस बात का राज खुला। तीसरी पत्नी ने सरकारी आवास पर पति को दूसरी पत्नी के साथ रहते पकड़ा। लेकिन आरोपी पति ने सीना ठोक कर कहा कि उसका शादी करने का धंधा है।

Read more : मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में करेगी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन 

साथ ही कहा कि वह झूठ बोलकर शादी करता है और दहेज के रूप में रुपये ऐंठता हैं। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत लेकर तीसरी पत्नी थाने पहुंची। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 
Flowers