Air Show In Bhopal : राजधानी में एयर शो आज, फाइटर जेट्स दिखाएंगे शानदार करतब, लोगों के मन में दिख रहा उत्साह

Air Show In Bhopal : भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यकम में भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर एयर शो को का प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 06:26 AM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 06:28 AM IST

हरप्रीत कौर की रिपोर्ट…

भोपाल : Air Show In Bhopal : भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर आज आयोजित कार्यकम में भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर एयर शो को का प्रदर्शन किया जाएगा। आज यानी शनिवार सुबह भारतीय एयरफोर्स की ओर से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सेना के जंगी जहाज बड़े तालाब के ऊपर आसमान में करतब दिखाएंगे। कार्यक्रम में केवल पास धारकों को को ही बोट क्लब पर एंट्री दी जाएगी। बोट क्लब पर बिना पास धारकों के लिए प्रवेश सुबह 8 बजे से बंद रहेगा। इस और आने वाले कई रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : जुबान की कटारी…कौन किस पर भारी! क्या बीजेपी केंद्रीय नेताओं के भरोसे लड़ेगी चुनाव

21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान

Air Show In Bhopal :  बता दें कि, आज होने वाले इस एयर शो में 65 लड़ाकू विमान हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। लोगों के मन में इस एयर शो को लेकर उत्साह है। वहीं एयर शो के इस कार्यक्रम में महिला पायलट भी शामिल होंगी। कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर बड़े तालाब के ऊपर प्रदर्शन करेंगे। आज होने वाले एयर शो में तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलीकॉप्टर अपना जौहर दिखाएंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp