HIV positive cases increased in 10 districts of MP

HIV Positive Cases Increase : प्रदेश में अचानक बढ़े एड्स के मामले..! रिपोर्ट में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा, इस​ जिलें में 850 से ज्यादा लोग HIV संक्रमित

HIV Positive Cases Increase : 10 जिलों HIV संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए हैरान कर देने वाले हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 04:17 PM IST
,
Published Date: July 22, 2024 4:17 pm IST

भोपाल। HIV Positive Cases Increase : देश विदेश में एड्स को लेकर कई जागरूक अभियान चलाए जाते हैं। इतना ही नहीं सरकार भी एड्स के मामलों को रोकने के लिए कई कदम उठाती है। वहीं मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं जहां एचआईवी पीड़ितों की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है। सबसे ज्यादा विंध्य में सतना जिले में एचआईवी संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ी है। रीवा संभाग के ग्रामीण अंचल के ज्यादातर युवा मुंबई, सूरत, गुजरात सहित बड़े शहरों में काम के लिए जाते हैं।

read more : Gariyaband Bhuteshwar Nath: सावन के पहले ही दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा भूतेश्वरनाथ के दर्शन, लगाए बोल बम के नारे 

HIV Positive Cases Increase : बता दें कि मध्यप्रदेश के 10 जिलों एचआईवी संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए हैरान कर देने वाले हैं। वहीं रीवा, सतना जिलों में रोगियों का आंकड़ा बढ़ा है। दोनों जिलों के शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में एचआईवी के मामले ज्यादा देखे गए हैं। ज्यादातर युवा मुंबई, सूरत, गुजरात सहित बड़े शहरों में काम के लिए जाते हैं। एचआईवी पीड़ितों की बढ़ती संख्या चिंताजनक बताई जा रही है।

एचआइवी मामलों में वृद्धि

HIV Positive Cases Increase : एड्स के ज्यादातर मरीज ऐसे ही परिवार में मिले हैं। प्रदेश के 10 जिलों में एचआइवी संक्रमण में अचानक वृद्धि सामने आई है। सतना में तो एचआइवी पीड़ितों में भयानक उछाल आया है। यहां एक साल में 98 फीसदी मरीज बढ़ गए है। यह खुलासा राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल को जिलों से भेजे आंकड़ों से हुआ है।

इसको लेकर 12 अगस्त से जागरुकता अभियान अब स्वास्थ्य विभाग ने सतना समेत मध्य प्रदेश के इन 10 जिलों में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के निर्देश पर 12 अगस्त से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें जनसामान्य को एचआइवी की संपूर्ण जानकारी देकर जागरुकता गतिविधियां की जाएंगी। एचआइवी संक्रमण के कारणों एवं उनसे संबंधित जोखिम के बारे में हर व्यक्ति को शिक्षित किया जाएगा।

सतना में पिछले एक साल में 127 एचआईवी पॉजिटिव

सतना जिले में 2002 से लेकर अब तक जितने भी एड्स परीक्षण कराए गए उसमें 850 से ज्यादा एचआईवी संक्रमित लोग पाए गए हैं। पिछले एक वर्ष में लगभग 127 एचआईवी पॉजिटिव सतना जिले में दर्ज किए गए हैं। वहीं अगर साल 2024 की बात करें तो जनवरी से लेकर जुलाई तक 50 एचआईवी पॉजिटिव सतना जिले में दर्ज किए गए हैं जिनमें से 450 रोगी अभी भी ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers