Aidal Singh Kansana Statement: पदभार ग्रहण करते ही कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘प्रदेश में किसानों को…’

Aidal Singh Kansana Statement: पदभार ग्रहण करते ही कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'प्रदेश में किसानों को...' Agriculture Minister Aidal Singh Kansana took charge

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 02:33 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 02:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसी बीच आज कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने हिंदू रीति अनुसार पूजन हवन कर पदभार ग्रहण किया। वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा, कि मध्यप्रदेश में किसानों को किसी बात की कोई कमी नहीं होने देंगे। मैं खुद किसान हूं, मैं समझता हूं कि किसान को क्या-क्या दिक्कत आती है। पीएम मोदी द्वारा शुरू की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

Read more: Gauvansh video viral: नहर है या गायों की लाशों का ढेर…! लगातार बह रही गायों की हजारों लाशें, वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video 

बता दें कि सुमावली से विधायक एंदल सिंह पहले जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी समिति के संचालक रहे हैं। साथ ही 1993 में दसवीं, 1998 में ग्यारहवीं तथा 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित रहे है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस के एंदल सिंह कंसाना विजयी हुई थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एंदल सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस रंग की खास पोशाक पहनेंगे रामलला, शंकर लाल का परिवार दिनों के अनुसार सिल रहा वस्त्र 

जब साल 2021 उपचुनाव हुए तो यहां से बीजेपी ने एंदल सिंह कंसाना को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने अजब सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया था। यहां कांग्रेस के कुशवाहा जीत गए थे, लेकिन इस बार चुनाव में कुशवाहा का टिकट काट दिया गया था, जबकि बीजेपी ने एंदल सिंह कंसाना को ही प्रत्याशी बनाया और वे जीते भी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp