भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसी बीच आज कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने हिंदू रीति अनुसार पूजन हवन कर पदभार ग्रहण किया। वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा, कि मध्यप्रदेश में किसानों को किसी बात की कोई कमी नहीं होने देंगे। मैं खुद किसान हूं, मैं समझता हूं कि किसान को क्या-क्या दिक्कत आती है। पीएम मोदी द्वारा शुरू की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
बता दें कि सुमावली से विधायक एंदल सिंह पहले जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी समिति के संचालक रहे हैं। साथ ही 1993 में दसवीं, 1998 में ग्यारहवीं तथा 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित रहे है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस के एंदल सिंह कंसाना विजयी हुई थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एंदल सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
जब साल 2021 उपचुनाव हुए तो यहां से बीजेपी ने एंदल सिंह कंसाना को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने अजब सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया था। यहां कांग्रेस के कुशवाहा जीत गए थे, लेकिन इस बार चुनाव में कुशवाहा का टिकट काट दिया गया था, जबकि बीजेपी ने एंदल सिंह कंसाना को ही प्रत्याशी बनाया और वे जीते भी।