भोपाल: ‘Agniveers will be kept on guard’ ‘जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक’ ये बात हम नहीं कह रहे। इस बात को यूपी के पीलीबीत से सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
‘Agniveers will be kept on guard’ अग्निपथ योजना को लेकर BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक विवादित बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि अगर भाजपा कार्यालय में किसी को सिक्योरिटी पर रखना होगा तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना के लाभ गिनाते हुए ये बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीरों को काफी लाभ होगा, जिसके तहत अग्निवीरों को 11.70 लाख रुपए मिलेंगे। लेकिन अब बीजेपी कार्यालय में सिक्योरिटी पर रखने वाले बयान पर विवाद गहराता जा रहा है।