Reported By: Durgesh Sharma
,Agar Malwa Child Kidnapping Case/ Image Credit: IBC24
आगर मालवा। Agar Malwa Child Kidnapping Case: बीते दिनों दिन दहाड़े आगर जिला मुख्यालय पर एक ढाई वर्ष के मासूम बालक भव्यांश के अपहरण की सनसनीखेज वारदात में पुलिस द्वारा वारदात में शामिल अपहृत बालक के दादा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल वारदात का मुख्य आरोपी बच्चे का पिता मनोज फरार है।अपहृत बच्चे की भी तलाश जारी है। पुलिस ने बच्चे की मां रीना बामनिया की शिकायत पर भव्यांश के पिता मनोज बामनिया और अज्ञात साथियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया था।
वहीं मामले में मंगलवार रात को ईश्वर पिता बापू सिंह, पप्पू पिता भगवान बैरागी को इंदौर से जबकि बच्चे के दादा रूगनाथ बामनिया को नरवल गांव से गिरफ्तार करते हुए वारदात में उपयोग की गई बोलोरो गाड़ी भी जब्त की है। घटना आगर की टिल्लर कॉलोनी की हैं, जहाँ रविवार सुबह करीब 10 बजे एक ढाई साल के मासूम को अगवा कर लिया गया था। बच्चा अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था, तभी अचानक बोलेरो में आए 4-5 बदमाशों ने उसे जबरन छीन लिया था।
Agar Malwa Child Kidnapping Case: मासूम का अपहरण के मामले में 4 दिन बीत चुके है, लेकिन बच्चा अब तक लापता है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। लेकिन अब तक बच्चे की कोई जानकारी नहीं लगी है।बदमाशों ने पहले से ही इस वारदात की योजना बना रखी थी। पुलिस को पीड़ित परिवार के घर के बाहर एक स्पाई कैमरा मिला है, जिसे अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाया था।