आगर मालवा। जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पर घर के बाहर सो रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति पर हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सुसनेर थाने का घेराव कर दिया। थाने का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान तोड़े जाने की मांग की। सुसनेर एसडीओपी तथा थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाइश दी।
दरअसल यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी हुई बताई जा रही है, आगर जिले के सुसनेर तहसील अंतर्गत ग्राम माणा की है, जहां पर घर के बाहर खटिया पर सो रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति लक्ष्मीनारायण भील पर सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीण मृतक के घर पर इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना सुसनेर पुलिस को दी गई।
Read More: जंगल में इस हाल में मिला नर कंकाल, देखकर फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें
सूचना मिलने पर सुसनेर पुलिस अपने अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सुसनेर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर मृत पोस्टमार्टम किया गया। वीओ – मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा गांव के ही किसी प्रभावशाली व्यक्ति पर आरोप लगाए जा रहे हैं मृतक की बहन का कहना है कि जब तक संबंधित का मकान नहीं टूटेगा हम लोग थाने से नहीं हटेंगे। IBC24 से दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें