भोपाल। कश्मीर फाइल्स पर हो रहे सियासी विवाद के बावजूद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज जम्मू में कश्मीर फाइल्स देखी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ इस दौरान सिनेमा हॉल में बीजेपी नेताओं के साथ ही कश्मीरी पंडित भी रहे।
यह भी पढ़ें: Anganwadi Recruitment 2022: आंगनवाड़ी में 8 हजार पदों पर निकली भर्ती, 7वीं 8वीं 10वीं 12वीं पास भी करें आवेदन
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वास्तव में ये फिल्म रोमांचित करने वाली थी। इस फिल्म ने दिमाग के उपर के पर्दों को हटा दिया। नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि देश में सांप्रदायिक सोच वालों ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। जिसकी परतें हटाने का काम कश्मीर फाइल्स ने किया है।
यह भी पढ़ें: विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी दुती चंद