रेलवे स्टेशन के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम बदलने की कवायद, ‘बिट्ठल थाना’ नाम पर लग सकती है मुहर

'बिट्ठल थाना' नाम पर लग सकती है मुहर! After the railway station, now the exercise to change the name of Habibganj police station

  •  
  • Publish Date - November 19, 2021 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

This browser does not support the video element.

New name of Habibganj police station : भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम कमलापति रेलवे स्टेशन होने के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम बदलने की भी कवायद शुरू हो गई है। दरअसल कुछ संगठनों ने हबीबगंज थाने के इस नाम पर एतराज जताया है और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इसे लेकर ज्ञापन भी दिया था।

Read More: रोहित-राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, हासिल की 2-1 की अजेय बढ़त

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस थाने का नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो सरकार ने अधिकारियों से हबीबगंज थाने का नाम बदलने को लेकर सुझाव और प्रस्ताव मांगा है, जिस पर थाने का नाम बिट्ठल मार्केट और कमलापति सुझाए गए है। बिट्ठल मार्केट इसलिए क्योंकि थाना क्षेत्र में यह नाम प्रचलित है। लिहाजा बिट्ठल थाना नाम पर मुहर लग सकती है।

Read More: गो संरक्षण के लिए गाय टैक्स लगाने की तैयारी कर रही सरकार, अधिकारियों को दिए निर्देश