Police Station Me Hungama : होटल संचालक की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन, शव रखकर किया थाने का घेराव, लगाए ऐसे आरोप

Police Station Me Hungama : घंटों चले प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच कर कार्यवाई करने के आश्वासन पर प्रदर्शन शांत हुआ।

Police Station Me Hungama : होटल संचालक की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन, शव रखकर किया थाने का घेराव, लगाए ऐसे आरोप

Police Station Me Hungama

Modified Date: May 29, 2024 / 02:03 pm IST
Published Date: May 29, 2024 2:03 pm IST

Police Station Me Hungama : जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा में एक होटल संचालक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए सिहोरा थाने का घेराव कर दिया। घंटों चले प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच कर कार्यवाई करने के आश्वासन पर प्रदर्शन शांत हुआ।

read more : Fire in Chauri Chaura Express: चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी 

दरअसल सिहोरा के ज्वालामुखी वार्ड का रहने वाला सुदामा जायसवाल एक चाय समोसे की दुकान चलाता था जो कि 23 मई की सुबह घर से लापता हो गया और देर रात युवक घायल हालत में बरगी गांव के समीप नहर के किनारे मिला था जहां होटल संचालक के हाथों की नसे कटी हुई पाई गईं थी। गंभीर रूप से घायल होटल संचालक को इलाज के लिए परिजन पहले जबलपुर और फिर नागपुर लेकर गए लेकिन 26 मई की रात सुदामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नागपुर से शव लेकर लौटे परिजनों ने सिहोरा थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाई की मांग की।

 ⁠

वहीं घंटो चल प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवक की नागपुर ने इलाज के दौरान मौत हुई थी और परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उस पार जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years