भोपाल। Marathon Manthan Baithak : मध्यप्रदेश सरकार की आज साल की आखिरी कैबिनेट बैठक होने जा रही है। तो वहीं कैबिनेट बैठक के बाद मैराथन मंथन की बैठक होगी। सरकार ने एक साल में क्या काम किया और 2025 में क्या प्राथमिकताएं होंगी, इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी टीम के साथ मंथन करेंगे। ये मंथन शिविर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा।
मैराथन मंथन शिविर 4 घंटे से अधिक समय तक चल चलेगा। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री इस परियोजना के फायदे बताने के लिए उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को निर्देश देंगे। बता दें कि मंथन दो सत्रों में होगा। सीएम ने मंत्रियों के साथ अफसरों को भी बुलाया है।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। मंथन शिविर में उद्योग और इससे मिलने वाले रोजगार पर खासतौर पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों पर मंथन में चर्चा करेगी।
मैराथन मंथन बैठक आज, यानी 26 दिसंबर 2024 को भोपाल में आयोजित होगी, जो मध्यप्रदेश सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक के बाद होगी।
मंथन शिविर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना, उद्योग और रोजगार के मुद्दे, और केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस बैठक में उपमुख्यमंत्री, मंत्री, और अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
मंथन शिविर का आयोजन भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।
इस बैठक का उद्देश्य एक साल में किए गए कार्यों का मूल्यांकन करना और 2025 के लिए सरकार की प्राथमिकताओं पर मंथन करना है।