पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं मप्र के पर्यटक : संगठन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं मप्र के पर्यटक : संगठन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं मप्र के पर्यटक : संगठन
Modified Date: April 23, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: April 23, 2025 3:48 pm IST

इंदौर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत के बाद मध्यप्रदेश के कई पर्यटक इस सरहदी सूबे से जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं और वे इसके लिए यात्रा एजेंटों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर का एक शख्स शामिल था।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश के ज्यादातर पर्यटक जम्मू-कश्मीर की यात्रा तय समय से पहले खत्म करके जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं। यात्रा एजेंटों के फोन पर मंगलवार रात से ऐसे पर्यटकों के कॉल की बाढ़ आ गई है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के ऐसे कई पर्यटक भी अपनी बुकिंग रद्द करने के लिए यात्रा एजेंटों को लगातार फोन कर रहे हैं जिन्होंने आगामी दिनों में जम्मू-कश्मीर की यात्रा की योजना बनाई थी।

जादौन ने बताया कि ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जम्मू-कश्मीर इकाई पहलगाम आतंकी हमले से प्रभावित सैलानियों की यात्रा और होटल आदि की व्यवस्थाओं में मदद कर रही है।

भाषा हर्ष नोमान

नोमान


लेखक के बारे में