ATS on HuT latest update

HuT से जुड़े संदिग्ध आतंकियों की अब खैर नहीं, ATS कर रही ये बड़ी तैयारी, फिर हो सकती है बड़ी कार्रवाई!

ATS on HuT latest updateATS on HuT latest update HUT आतंकी संगठन का मामला, एटीएस के सभी संभागीय यूनिट को भोपाल आने के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 09:11 AM IST
,
Published Date: May 17, 2023 9:11 am IST

ATS on HuT latest update: भोपाल। हाल ही में मध्य रप्रदेश के 2 बड़े शहरों में ATS और NIA की संयुक्त कार्रवाई करते हुए HuT से जुड़े संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब मप्र में जल्द ही एटीएस और एनआईए एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इसके लिए मप्र एटीएस ने प्रदेशभर में फैली अपनी सभी टीमों को भोपाल बुलाया है। एटीएस की सभी संभागीय टीमों और पुलिस अधिकारियों को तत्काल भोपाल आने के निर्देश दिए गए हैं।

ATS on HuT latest update: बता दें कि भोपाल में हिज्ब उल तहरीर के 10 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद छिंदवाडा और हैदराबाद से भी आतंकी पकड़े गए थे। यह सभी 16 आतंकी 19 मई तक पुलिस रिमांड पर हैं। जिनसे पूछताछ के दौरान हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी निशानदेही और सबूतों के आधार पर एटीएस MP में HUT के कई ओर संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एटीएस मप्र के कई शहरों में एक साथ छापेमार कार्रवाई कर आतंकवाद के विरोध में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों वालों का होने जा रहा भाग्योदय, बन रहा नवपंचम राजयोग, प्रतिष्ठा- निवेश और नौकरी में मिलेगी तरक्की

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें