schools will remain closed in Sagar and bhopal district

All schools closed due to rain: भोपाल के बाद अब सागर जिले में भी कल बंद रहेंगे स्कूल, DEO ने जारी किए आदेश

schools will remain closed in Sagar and bhopal district :

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 11:57 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 11:57 pm IST

सागर: schools will remain closed in Sagar and bhopal district , भोपाल जिले के बाद अब प्रशासन ने सागर जिले में भी बारिश के कारण 12 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी रहेगी। नर्सरी से 8वीं क्लास तक की छुट्टी का ऐलान किया गया है। DEO ने इसके लिए आदेश जारी किया है।

All schools closed due to rain बता दें कि इसके पहले भोपाल जिले में भी पांचवी कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों को बंद करने का आदेश जारी हुआ हैं। बारिश के कारण जिले में अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया था।

read more:  CG Collector-SP Conference 2024: कल से CM विष्णुदेव साय लेंगे कलेक्टर-एसपी की क्लास.. न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगी कांफ्रेंस की शुरुआत..