जबलपुर: Adulterated food grains मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की खामियों को जानने के लिए राज्य सरकार ने PDS दुकानों एक सर्वे करवाया था जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के किए इस सर्वे में खुलासा हुआ कि PDS दुकानों में मिलावटी खाद्यान्न भी दिया जा रहा है।
Adulterated food grains सर्वे के मुताबिक राशन दुकानों से मिलावटी खाद्यान्न वितरण की सबसे ज्यादा 8% शिकायतें जबलपुर जिले से हैं। इसके अलावा राशन दुकानों में हितग्राहियों के साथ बदसलूकी की शिकायतें भी सामने आई हैं।
संस्थान ने अपने सैंपल सर्वे में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर समेत 12 बड़े जिलों को शामिल किया था। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कलेक्टर के माध्यम से नागरिक आपूर्ति प्रबंधन और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को पत्र जारी किया है कि बिना स्टेक की जांच किए PDS दुकानों को खाद्यान्न ना भेजा जाए।
Read More: 2023 की चुनाैती बड़ी..मीटिंग से मोर्चाबंदी! अभी से बिछने लगी है सियासी बिसात