Aditya Thackeray wants to see Kamal Nath as Chief Minister

MP Assembly Elections : कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं यहां के सीएम के बेटे, पूछा शपथ ग्रहण समारोह का दिन

Aditya Thackeray wants to see Kamal Nath as Chief Minister: आदित्य ने कहा, ‘‘मैं यहां शपथ ग्रहण समारोह का समय और दिन पूछने आया हूं।

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 11:30 PM IST, Published Date : September 22, 2023/10:58 pm IST

Aditya Thackeray wants to see Kamal Nath as Chief Minister : छिंदवाड़ा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनें। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस इलाके में बड़ी संख्या में मराठी भाषी लोग रहते हैं।

read more : Benefits of saffron milk : सुहागरात के दिन केसर वाला दूध क्यों पिलाती है दुल्हन, इसके हैं गजब के फायदे… 

आदित्य ने कहा, ‘‘मैं यहां (कमलनाथ के) शपथ ग्रहण समारोह का समय और दिन पूछने आया हूं। मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए टिकट बुक करना होगा। मैं आपको फिर से उस कुर्सी पर देखना चाहता हूं।’’ शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा कि कमलनाथ काफी ख्याल रखने वाले व्यक्ति हैं। आदित्य ने कहा कि महाराष्ट्र में जब महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सत्ता में था तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अक्सर रात में फोन करके पूछते थे कि शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस सरकार कैसा काम कर रही है।

 

कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि उनके आदित्य के दादा दिवंगत बाल ठाकरे के साथ करीबी रिश्ते थे और उन्होंने उनसे राजनीतिक रूप से बहुत कुछ सीखा। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके परिवार और ठाकरे परिवार के बीच मजबूत संबंध हैं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp