Reported By: Santosh Malviya
,रायसेन। Raisen News in Hindi : रायसेन ज़िले के बेगमगंज के ग्राम मरखेड़ा गुलाब गांव में दूषित पानी पीने से करीब 60 लोग हो गए हैं। बीमार लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर प्रशासन ने गांव में आनन-फानन में अस्थाई अस्पताल की व व्यवस्था करी साथ ही CMHO डॉ.दिनेश खत्री,SDM सौरभ मिश्रा CBMO डॉ.दिनेश गुप्ता और तहसीलदार एसआर देशमुख ने गांव का दौरा किया है।
रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज के मरखेड़ा गुलाब गांव में कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद गाँव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के करीब 60 लोग बीमार हैं। प्रशासन का कहना है कि 17 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। वही करीब 40 लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं। खबर मिलते ही प्रशासन ने गांव में अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था करने के साथ-साथ बीमार लोगों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर और शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज में भर्ती किया है।
SDM सौरभ मिश्रा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री ने गांव का दौरा किया है। उनका कहना है कि गांव के कुएँ का दूषित पानी पीने के कारण लोगों के बीमार होने की आशंका है,जिसे बंद कर दिया गया है और कुँए के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं।
फिलहाल गांव में डॉक्टर तैनात किए गए हैं जो बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों की तबियत का हालचाल जान रहे हैं. फिलहाल गांव में पानी की व्यवस्था के लिए अलग से टैंकर भेजे जा रहे हैं और गांव के साफ कुंओं और बोर से पानी की सप्लाई की जा रही है।