Boys get E-scooty: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के सशक्तीकरण को नया आयाम दिया है। वहीं अब बेटों को साधने में जुटी हुई है। प्रदेश सरकार बेटियों के बाद बेटों को भी ई स्कूटी देने जा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है कि गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में मेरिट में आने पर छात्रों को ई स्कूटी दी जाएगी।
Boys get E-scooty: दरअसल, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। जहां सीएम शिवराज ने मंच से 12वीं में अव्वल आने वाली बेटी के बाद अब बेटों को भी ई-स्कूटी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे तरकश में अभी कई तीर बाकी हैं। यानी लाडली बहना के बाद अब भाइयों की भी चिंता करेगी और जल्द ही कोई योजना लाई जा सकती है। बता दें अभी तक हायर सेकेंडरी परीक्षा में गांव में टॉप करने वाली बेटी को ई-स्कूटी दी जाती है।
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, आज लगने जा रही कलेक्टरों की FLC वर्कशॉप
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में आज लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, पीसीसी चीफ कमलनाथ भी करेंगे शिरकत